कानपुर, नवम्बर 28 -- जीएसवीएम की पूर्व प्राचार्य डॉ. आरती लाल चंदानी को न्यायालय ने तलब किया है। डॉ. परवेज खान ने पांच साल पहले क्रिमिनल डेफेमेशन (आपराधिक मानहानि) सूट दाखिल किया था। न्यायालय ने अगली सुनवाई के लिए 15 दिसंबर तय की गई है। जीएसवीएम कालेज में तैनात आई स्पेशलिस्ट डॉ. परवेज खान ने अगस्त 2020 में क्रिमिनल डेफेमेशन सूट दाखिल किया था। बतौर आरोप डॉ. आरती लाल चंदानी उस समय कालेज में प्राचार्य के पद पर थीं। उसी दौरान कालेज में एक असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर वैकेंसी निकली। आरोप है कि प्राचार्य ने अन्य सभी आवेदकों को फेल करके एक सीनियर रेजीडेंट को नियुक्त करने की बात कही। डॉ. परवेज का कहना है कि उन्होंने ऐसा करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद उनके खिलाफ साजिश रची गई। आरोप लगाया कि वह छात्रों को पास फेल करने के नाम पर पैसा मांगते हैं। इसक...