महाराजगंज, अक्टूबर 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बेटियों को निडर और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से जीएसपी कॉन्वेंट स्कूल केवलापुर कला चौक बाजार में छात्राओं के लिए विशेष ताइक्वांडो मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर का नियमित आयोजन किया जा रहा है। इस पहल का मकसद छात्राओं को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाना है, ताकि वे किसी भी विषम परिस्थिति में आत्मविश्वास के साथ अपनी रक्षा स्वयं कर सकें। विद्यालय के प्रबंधक राजकुमार जायसवाल ने बताया कि विद्यालय का उद्देश्य छात्राओं को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रखना है, बल्कि उन्हें जीवन की हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार करना है। उन्होंने कहा, ताइक्वांडो प्रशिक्षण से छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे निडर बनेंगी। हमें गर्व है कि हमारी बेटियां पूरे उत्साह और लगन के साथ इस प्रशिक्षण में भाग ...