महाराजगंज, सितम्बर 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। विश्व रिकॉर्ड होल्डर साइक्लिस्ट एवं पर्वतारोही फ्लाइंग शिवा उर्फ शिवम पटेल का जीएसपी कॉन्वेंट स्कूल में सम्मान किया गया। चौक क्षेत्र के करौता निवासी शिवम पटेल अपनी साइकिल यात्रा से पूरे भारत का भ्रमण कर चुके हैं। यही नहीं अपनी साइकिल से काला पत्थर बेस कैंप तक पहुंच कर उन्होंने विश्वस्तरीय रिकॉर्ड भी कायम किया है। उनकी इन उपलब्धियों के चलते यह सम्मान दिया गया। सम्मान समारोह में विद्यालय की छात्राओं ने फ्लाइंग शिवा का तिलक व पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इसके बाद विद्यालय प्रबंधक राजकुमार जायसवाल ने उन्हें बुके, साल और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। पूरा विद्यालय प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस अवसर पर शिवम पटेल ने छात्र-छात्राओं के बीच संवाद किया। उन्होंने अपने बचपन, संघर्ष...