लखनऊ, मई 26 -- जीएसडीपी में योगदान देने में नोएडा अव्वल, लखनऊ दूसरे नंबर पर -आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर उत्तर प्रदेश के दृढ़ पग - वर्ष 2023-24 के जिला घरेलू उत्पाद अनुमान के आंकड़े जारी लखनऊ, विशेष संवाददाता वित्तीय वर्ष 2023-24 के जिला घरेलू उत्पाद (डीडीपी) अनुमान के अनुसार, गौतमबुद्धनगर प्रदेश में 2.64 लाख करोड़ रुपये के सकल घरेलू उत्पाद के साथ शीर्ष पर है, जो प्रदेश के कुल जीएसडीपी में सर्वाधिक योगदान 17.17 प्रतिशत कर रहा है। प्रदेश के कुल घरेलू उत्पाद में सर्वाधिक योगदान करने वाले जिलों की सूची में टाप टेन में गौतमबुद्धनगर 10.30 फीसदी, लखनऊ 5.53, गाजियाबाद 4.57, आगरा 3.03, कानपुर नगर तीन फीसदी, प्रयागराज 2.90, मेरठ 2.43, गोरखपुर 2.23 फीसदी, गाज़ीपुर 2.02 फीसदी और वाराणसी 1.99 फीसदी हैं, जो प्रदेश के कुल जीएसडीपी में 38 फीसदी का योगदान ...