प्रयागराज, सितम्बर 10 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। जीएसटी 2.0 की नई दरें लागू होने के बाद कार की कीमतों में भारी कमी होने वाली है। शहर के ऑटोमोबाइल बाजार में इस बदलाव को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। व्यापारी और ग्राहक 22 सितंबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जब नए दाम लागू होंगे। हालांकि, इसके कारण इन दिनों गाड़ियों के शोरूम में सन्नाटा की स्थिति बनी हुई है। व्यापारियों को उम्मीद है कि इस त्योहारी सीजन में ऑटोमोबाइल सेक्टर में तेजी आएगी। फिलहाल कुछ कंपनियों ने नई दरें लागू होने से पहले ही ऑफर देना शुरू कर दिया है। टोयोटा शोरूम के जनरल मैनेजर शैलेंद्र कुमार ने बताया कि इनोवा पर 65 हजार से 2.5 लाख रुपये तक की कमी आएगी। इनोवा के चारों मॉडल फिलहाल 20 से 26 लाख रुपये तक के शोरूम कीमत पर उपलब्ध हैं। फॉर्च्यूनर, जिसकी शुरुआती कीमत 34.50 लाख रुप...