नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। अब मारुति सुजुकी ब्रेजा से लेकर हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, टाटा नेक्सन और महिंद्रा XUV 3XO तक पहले से सस्ती हो गई है। बता दें कि पहले जहां इन गाड़ियों पर 28 पर्सेंट तक जीएसटी लगता था। हालांकि, अब सबको 18 पर्सेंट वाले स्लैब में डाल दिया गया है। इस ऐलान के बाद इन एसयूवी की कीमतों में 30 हजार से लेकर करीब 1.50 लाख रुपये तक की कमी आ गई है। आइए जानते हैं 5 ऐसी कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में जहां सबसे ज्यादा जीएसटी कट का फायदा मिल रहा है।मारुति सुजुकी ब्रेज़ा मारुति सुजुकी ब्रेजा को GST 2.0 से थोड़ा फायदा हुआ है क्योंकि इसमें 1.5L का बड़ा इंजन है। पहले इस पर 45 पर्सेंट टैक्स लगता था। अब 40 पर्सेंट कर दिया गया है। नतीजा ये कि ब्रेजा 30,000 से 48,00...