मुरादाबाद, जून 6 -- राज्य कर के मुरादाबाद जोन में संचालित हो रहे ढाई सौ ईंट-भट्ठों को कथित जीएसटी चोरी के चलते रडार पर लिया गया है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इन ईंट-भट्ठों की तरफ से जीएसटी नहीं चुकाया जा रहा है। जीरो टैक्स चुकाने के चलते उनकी लगातार निगरानी के लिए विशेष प्रकोष्ठ बनाया गया है। मुरादाबाद जोन में साढ़े चार सौ ईंट-भट्ठों के संचालक अपना सालाना कारोबार 40 लाख रुपये से कम दर्शा रहे हैं। ऐसे प्रत्येक ईंट-भट्ठे की निगरानी के लिए टीमें गठित की गई हैं। राज्य कर के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन अशोक कुमार सिंह ने इन सभी ईंट-भट्ठों की निगरानी के लिए कार्यालय में विशेष कंट्रोल रूम गठित कर दिया है। राज्य कर की विशेष अनुसंधान शाखा के एडिशनल कमिश्नर आरए सेठ ने बताया कि इन सभी ईंट-भट्ठा संचालकों की तरफ से अपना सालाना टर्नओवर 40 लाख से कम...