समस्तीपुर, सितम्बर 19 -- रोसड़ा,।भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा शहर के एक होटल सभागार में नए जीएसटी स्लैब को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रविन्द्र झा ने की। राज्यसभा सांसद सह भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष धर्मशिला गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए जीएसटी स्लैब से व्यापारियों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हमेशा व्यापारियों और उद्यमियों के हित में काम करती रही है और यह कदम उसी दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल है। वहीं चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष केके लखोटिया ने नए जीएसटी स्लैब के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि इससे व्यापार सुगम होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...