लातेहार, सितम्बर 6 -- चंदवा प्रतिनिधि। स्थानीय पथ निर्माण विश्रामागार में शुक्रवार को भाजपा ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता में भाजपा के लातेहार जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि आम जनता को जीएसटी के पुराने स्लैब में बदलाव व नए स्लैब लागू होने से आमजनों को काफी राहत मिली है। उन्होंने आगे कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अमेरिका के टैरिफ से निपटने और आम जनता को राहत पहुंचाने के उद्देश्य के लिए जीएसटी के स्लैब में बड़ा बदलाव किया है। इससे जहां आम लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी । वहीं अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में काफी मदद मिलेगा। जीएसटी की नई दरें नवरात्र के पहले दिन 22 सितंबर से लागू होगी। जीएसटी में अब मात्र दो स्लैब रखा गया है। 5 व 18 प्रतिशत , जिसके परिणाम स्वरूप स्वास्थ्य सेवा, कृषि के क्षेत्र, गृह नि...