देवरिया, अक्टूबर 6 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नए जीएसटी स्लैब लागू होने के बाद भाजपा ने व्यापारियों के साथ आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को तहसील क्षेत्र के पड़री गजराज स्थित मैरेज हाल किया। राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि भारत सरकार 2025 से जीएसटी प्रणाली में बड़ा सुधार की है, जिसे नेक्स्टजेन जीएसटी कहा जा रहा है। जीएसटी स्लैब में परिवर्तन आर्थिक सुधार के लिए क्रांतिकारी कदम है। इसका मुख्य उद्देश्य टैक्स स्लैब को सरल बनाना, दर कम करना और उपभोग को बढ़ावा देना है। जीएसटी के अब सिर्फ दो स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत होंगे। खाद्य पदार्थों दूध, रोटी, पराठा में जीएसटी जीरो प्रतिशत कर दी गई है, जीवनवर्धक दवाओं को टैक्स फ्री कर मरीजों को बड़ा लाभ दिया गया है। साबुन, सैपू, टूथपेस्ट सहित रोजमर्रा की चीजों पर अ...