रांची, सितम्बर 20 -- रांची, संवाददाता। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शनिवार को जीएसटी के स्लैब में कमी के निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए इसे उपभोक्ता और व्यापारियों के लिए हितकर बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और वित्त मंत्रालय का यह निर्णय व्यापारियों, उद्यमियों और उपभोक्ताओं सभी के लिए लाभकारी होगा। यह सुधार भारत की अर्थव्यवस्था को और अधिक पारदर्शी और गतिशील बनाएगा। चैंबर भवन में झारखंड चैंबर की वार्षिक आमसभा में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए उन्होंने यह बातें कही। उन्होंने तीन दिवसीय डिफेन्स एक्सपो के आयोजन को अभूतपूर्व बताते हुए इसमें अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने की अपील की। चैंबर का अध्यक्ष होता, तो चैंबर चुनाव की जगह डिफेंस एक्सपो को देता प्राथमिकता सेठ ने कहा कि रक्षा मंत्रालय की ओर से आयोजित डिफेंस एक्सपो का आयोजन रांची में हो...