बोकारो, सितम्बर 23 -- बोकारो। नवरात्र को जीएसटी की नई दरें लागू होने से बोकारो के बाजार में रौनक लौट आई है। नई दरें लागू होने के साथ ही रसोई के सामान से लेकर मोटर, एसी, टेलीविजन, दवाइयां, गाड़ियां, कपड़े, मकान खरीदना-बनवाना, बीमा उत्पाद और एसी-टीवी जैसे कई उत्पाद सस्ते होने शहरवासियो ने खुशी जताई है। त्यौहार व बोनस को देखते हुए बोकारो का बाजार भी ग्राहको को लुभाने की तैयारी में है। मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स, महिंद्रा, हीरो, बजाज व होंडा तक, सभी कंपनियों के गाड़ियों की कीमतें घटी है। इसे लेकर सोमवार को कई ग्राहको ने गाड़ियों की जानकारी ली। हीरो ने अपनी गाड़ियों की कीमत 5600 से लेकर 14500 रुपये तक कम कर दी है। वहीं बजाज की बाईक्स भी 19000 रूपया तक की छूट दे रही है। शहरवासियों ने कहा: नारायण प्रसाद : कई दिनों से टीवी लेने की सोच रहा ...