रुडकी, सितम्बर 29 -- जीएसटी विभाग में आयोजित एक बैठक में सोमवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों ने भाग लेकर व्यापारियों की समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। बैठक में जीएसटी से जुड़े विभिन्न सवालों पर विभागीय अधिकारियों ने विस्तार से जवाब दिए और समाधान का आश्वासन दिया। सेक्टर वन डिप्टी कमिश्नर अर्जुन सिंह राणा के नेतृत्व में जीएसटी ऑफिस रामनगर रुड़की में बैठक हुई। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद गोयल ने कहा कि जिन उत्पादों पर पहले टैक्स ज्यादा था और अब टैक्स घटकर शून्य प्रतिशत पर आ गया है। ऐसे मामलों में विभाग को स्पष्ट करना चाहिए कि व्यापारियों को पूर्व में जमा टैक्स का निस्तारण कैसे किया जाएगा। इनपुट टैक्स का लाभ किस प्रकार मिलेगा। जिला महामंत्री विभोर अग्रवाल ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में व्यापारियों की बिक्री...