गाज़ियाबाद, जनवरी 16 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। राज्यकर विभाग व्यापारियों को जोड़ने में जुटा है, लेकिन व्यापारियों की समस्याएं दूर नहीं हो रहीं। इसको लेकर राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने शुक्रवार को बैठक की। इसमें व्यापारियों ने जीएसटी से जुड़ी खामियों को दूर करने की मांग उठाई, ताकि व्यापारियों का उत्पीड़न बंद हो। जिले में राज्यकर विभाग की टीमें व्यापारी संगठनों के साथ बैठक कर जीएसटी पंजीयन के लाभ बता रही है। इसमें मुख्य रूप से जीएसटी पंजीकरण, रिटर्न दाखिल करने के लाभों और नॉन फाइलर व्यापारियों के लिए रिटर्न दाखिल करवाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जा रही है। शुक्रवार को हुई बैठक में राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता और व्यापारी नेता अशोक भारतीय का कहना है कि जीएसटी की कमियों को दूर करने के लिए कई बार कहा गया है, ...