गिरडीह, सितम्बर 8 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र कुमार राय ने गिरिडीह परिसदन में कहा कि जीएसटी लाने से अर्थव्यवस्था में भारत दुनिया में चौथे स्थान पर आया है। अब तीसरें स्थान की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी में सुधार कर क्रांतिकारी कदम उठाया है। प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे भी थे। राय ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई के शासन में एक देश, एक कर पर चिंतन मंथन शुरु हुआ। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब देश में मजबूत सरकार बनी तो एक देश, एक कर (जीएसटी) लाया गया। इस व्यवस्था ने भारत को नई दिशा दी। इसके बाद हमारा देश अर्थव्यवस्था में 11वें स्थान से चौथे स्थान पर आया। जीएसटी लगने के बाद राष्ट्र की आमदनी बढ़ी। इसके बाद ...