सोनभद्र, अक्टूबर 13 -- सोनभद्र, संवाददाता। प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को बड़ा तोहफा दिया गया है। कृषि क्षेत्र से जुड़ी वस्तुओं पर जीएसटी दरों में भारी कटौती से किसानों में उत्साह का माहौल है। रविवार को रॉबर्ट्सगंज में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. धर्मवीर तिवारी ने किसानों व विक्रेताओं को जीएसटी सुधार से होने वाले लाभ के बारे में बताया। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों को इस दीवाली पर जो उपहार दिया है, वह उनके सम्मान और समृद्धि को समर्पित है। उन्होंने कहा कि अब ट्रैक्टर और कृषि यंत्रों पर जीएसटी घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। नई जीएसटी दरें 22 सितंबर से लागू हो गई हैं। कहा कि यह निर्णय किसानों की लागत घटाने...