प्रयागराज, सितम्बर 24 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को सर्किट हाउस में कहा कि जीएसटी सुधार नया भारत बनाने की दिशा में एक आर्थिक क्रांति है। उन्होंने दावा किया कि एक राष्ट्र, एक कर, एक बाजार का सपना अब हकीकत बन चुका है। जीएसटी से न केवल कारोबार को गति मिली है, बल्कि रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि 22 सितंबर से लागू हुए जीएसटी सुधार में अब सिर्फ दो दरें पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत रखी गई हैं। वहीं विलासिता और लग्जरी सामान पर 40 प्रतिशत कर दर लागू की गई है। उन्होंने कहा कि इस बदलाव से घरों के खर्च कम होंगे, किसानों को मजबूती मिलेगी और कारोबारियों का दायरा बढ़ेगा। 90 प्रतिशत वस्तुएं अब 18 प्रतिश...