पटना, सितम्बर 22 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि एनडीए के जीएसटी सुधार से नवरात्र में मध्य वर्ग को बड़ा उपहार मिला है। करोड़ों परिवारों के लिए यह 'बचत उत्सव उनके त्योहारों के इस मौसम में बड़ी राहत लेकर आया है। श्री पांडेय ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि निश्चित तौर पर आत्मनिर्भर और विकसित भारत का सशक्त आधार स्वदेशी बनेगा। कर सुधार से न केवल भारतीय अर्थव्यवस्था, बल्कि देश के समेकित और समावेशी विकास को भी गति मिलेगी। इससे सालाना देश के उपभोक्ताओं का कुल 2.30 लाख करोड़ रुपये बचेगा। उन्होंने कहा कि मध्य वर्ग अगर पांच हजार की स्टेशनरी की खरीदारी करेगा तो उसे 600 रुपये की बचत होगी। इसी प्रकार एक औसत भारतीय परिवार को मासिक 10 हजार के राशन पर 625 की बचत, 20 हजार के रेडिमेट कपड़ों पर 1400 रुपये की बचत और बीमा पर शून्य कर से एक लाख की जीव...