सिद्धार्थ, अक्टूबर 6 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज ब्लॉक सभागार में रविवार को जीएसटी रिफॉर्म विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ल ने कहा कि जीएसटी सुधार से व्यापार बढ़ेगा और व्यापारियों को लाभ मिलेगा। पूर्व सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार ने व्यापारियों की सुविधा के लिए जीएसटी प्रणाली में अनेक सुधार किए हैं। इन सुधारों से पारदर्शिता बढ़ी है और छोटे व्यापारियों को राहत मिली है। पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार की नीतियां व्यापार और उद्योग को गति दे रही हैं। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे सरकार की योजनाओं व कर सुधारों की जानकारी लेकर अपने व्यवसाय को और सशक्त बनाएं। उन्होंने कहा कि संवाद और सुझावों के माध्यम से ही न...