महाराजगंज, सितम्बर 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जीएसटी काउंसिल की बैठक में जीएसटी सुधार संबंधी निर्णय लिए जाने के बाद बृजमनगंज पहुंचे केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी का जोरदार स्वागत किया गया। पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह व नपं अध्यक्ष राकेश जायसवाल की अगुवाई में आयोजित स्वागत सभा में मंत्री का व्यापारियों व भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया। मंत्री ने कहा कि जीएसटी सुधार से उपभोग व अर्थ व्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह निर्णय आम आदमी, छोटे कारोबारियों और निर्यातकों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। यह सुधार कर व्यवस्था को अधिक सरल, पारदर्शी और व्यापार के अनुकूल बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। 22 सितंबर को नवरात्रि के पहले दिन से जीएसटी में बदलाव लागू होने पर लगभग 400 उत्पादों की कीमतें कम हो जाएंगी। व्यक्...