बांका, सितम्बर 12 -- बांका, निज संवाददाता। गुरुवार को बांका के भाजपा नगर कार्यालय में प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट प्रीति शेखर ने प्रेसवार्ता कर केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे जीएसटी सुधार को मोदी जी का मास्टरस्ट्रोक बताते हुए कहा कि इस प्रयास से मध्यम वर्ग के साथ ही गरीब लोगों की थाली में भोजन सुलभता से उपलब्ध होगा।साथ ही नवरात्र के पहली पुजा से शुरू होने वाले नए टैक्स स्लैब में पुजा की थाली भी आकर्षक और सुंदर सजेगी।ये हमारे देश की मातृशक्तियों के लिए एक सौगात है।आजाद भारत की यह पहली सरकार है जो दमनकारी नहीं है और जनहित में सोचकर फैसले लेती है।नए स्लैब में केवल 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत को मंजूरी मिली है। जीवनदाई दूध,चावल, आटे और लाइफ इंश्योरेंस पर जीएसटी शून्य कर दिया गया है। गृहणियों के हित को ध्यान में रखकर फ्रिज,वॉशिंग मशीन,बाइक सहित दर्जनों...