प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 23 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जीएसटी की दरों में चौतरफा कटौती भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी। इस वर्ष दीवाली पर हर भारतीय के घर सीधे लक्ष्मीजी के आने की गारंटी है। यह देश के प्रधानमंत्री की ओर से देशवासियों को दशहरा और दीवाली का उपहार है। यह बातें मंगलवार को टेउंगा स्थित भाजपा कार्यालय पर जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कही। प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह नागरिकों को अपनी इच्छा अनुसार खर्च करने, बचत करने और निवेश करने का अधिकार देता है। यह ऐतिहासिक कदम रातों-रात संभव नहीं हुआ। यह यूपीए से विरासत में मिली अर्थव्यवस्था को सुधारने की एक दशक के प्रयासों पर आधारित है, जहां एक छोटा करदाता आधार 140 करोड़ से अधिक लोगों का बोझ ढोता था। अर्थव्यवस्था को औपचारिक बना...