औरंगाबाद, सितम्बर 16 -- रफीगंज शहर के जैन धर्मशाला में जीएसटी सुधार और इसके प्रभाव को लेकर व्यापारी एवं उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष, व्यापार एवं उद्योग भारत सरकार, सुनील सांघी मौजूद रहे। अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रभारी शिवदयाल गुप्ता ने की। संचालन प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र गुप्ता ने किया। सम्मेलन में पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह और विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह सहित कई अतिथियों ने भाग लिया। पूर्व सांसद ने कहा कि जीएसटी टैक्स घटाने से आम जनता को बड़ा लाभ मिला है। 12 लाख तक की वार्षिक आय को करमुक्त करना मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए राहतकारी कदम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिए गए फैसले से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानम...