नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पियूष गोयल ने विपक्ष खासकर कांग्रेस के सभी आरोपों को खारिज करते हुए साफ किया कि जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधारों के फैसले का किसी चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे फैसले रातों रात नहीं होते हैं, बल्कि जीएसटी परिषद में राज्यों के साथ व्यापक चर्चा के बाद ही होते हैं। इनमें विपक्ष की सत्ता वाले राज्य भी शामिल हैं। भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं चर्चा करते हुए गोयल ने कहा कि केंद्र यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी रखेगा कि जीएसटी सुधारों का लाभ उपभोक्ताओं तक पूरी तरह से पहुंचे। राज्यों को भी इसकी निगरानी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उद्योग जगत ने उन्हें आश्वस्त किया है कि विभिन्न वस्तुओं पर करों में पूरी तरह से कमी उनकी कीमतों में दिखाई देगी। गोय...