बिजनौर, सितम्बर 23 -- जीएसटी सुधार आम आदमी के लिए बड़ी राहत है, वहीं व्यवसायों को बढ़ावा देने वाला है। यह बात जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मंगलवार को भाजपा के जिला कार्यालय पर मीडिया से बातचीत के दौरान कही। प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा, कि 1 जुलाई 2017 को लागू किया गया वस्तु और सेवाकर (जीएसटी)स्वतंत्रता के बाद भारत का सबसे महत्वपूर्ण अप्रत्यक्ष कर सुधार है। कईं केंद्रीय और राज्य करों को एक एकल, एकीकृत प्रणाली में एक साथ लाकर जीएसटी ने एक सामान्य राष्ट्रीय बाजार का निर्माण किया। यह भारत के अप्रत्यक्ष कर ढांचे की रीढ़ बन गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में अब अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों को मंजूरी दे दी है। इसमें आम आदमी के जीवन में सुधार लाने और छोटे बड़े व्यापारि...