सहारनपुर, सितम्बर 22 -- पितृ पक्ष की समाप्ति और नवरात्र पर्व की शुरुआत के साथ ही सहारनपुर सहित प्रदेश के बाजारों में सोमवार से रौनक लौट आई है। जीएसटी दरों में हाल ही में हुए बदलाव के बाद से ठहरे हुए कारोबार को अब रफ्तार मिलने की उम्मीद है। शुभ मुहूर्त में आज से बाजारों में धनवर्षा शुरू हुई। सबसे अधिक असर ऑटोमोबाइल सेक्टर में देखने को मिलेगा। जीएसटी दरों में कमी आने से दोपहिया, चारपहिया और कॉमर्शियल वाहनों की कीमतें घट गई हैं। पिछले पंद्रह दिनों से वाहनों की लगातार बुकिंग चल रही थी और आज शुभ घड़ी में शोरूम संचालकों द्वारा बड़ी संख्या में गाड़ियों की डिलीवरी की गई। रियायती दरों पर वाहन खरीदने के लिए ग्राहक लालायित देखे गए। जीएसटी दरों में कमी के कारण ऑटोमोबाइल सेक्टर में तेजी आने की संभावना है। नई दरों के बाद वाहनों की कीमतों में लगभग 8,000...