जमशेदपुर, सितम्बर 23 -- जमशेदपुर, संवाददाता कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने जीएसटी सुधारों को क्रांतिकारी कर सुधारों में से एक बताया है। राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव एवं सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने कहा कि इसका उद्देश्य छोटे व्यापारियों को सशक्त करना, उपभोक्ता का विश्वास बढ़ाना और देश की अर्थव्यवस्था को 10 ट्रिलियन डॉलर की दिशा में अग्रसर करना है। इनसे व्यापारी वर्ग को लाभ होगा और उपभोक्ताओं की बचत भी बढ़ेगी। कैट के कोल्हान संगठन मंत्री किशोर गोलच्छा ने बताया कि सुधारों की प्रमुख विशेषताओं में वन नेशन-वन टैक्स-वन सिम्प्लिसिटी शामिल है। अब रिटर्न दाखिल करना और अनुपालन आसान, तेज और परेशानी-मुक्त होगा। भरत वसानी ने कहा कि तकनीक-आधारित प्रणाली भ्रष्टाचार कम करेगी, पारदर्शिता बढ़ाएगी और विश्व...