महाराजगंज, सितम्बर 27 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने महराजगंज नगर स्थित वी-मार्ट बाजार का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों और उपभोक्ताओं से संवाद कर जीएसटी सुधारों के लाभ बताए। मंत्री का जगह-जगह गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्होंने आम लोगों से मुलाकात कर गुलाब भेंट किया और केंद्र सरकार द्वारा किए गए सुधारों को ऐतिहासिक करार दिया। केंद्रीय मंत्री के साथ मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने घटी जीएसटी मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार तथा गरीब हित में मोदी सरकार जैसे नारे लगाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने कर सुधार के क्षेत्र में अब तक के सबसे बड़े और साहसिक कदम उठाए हैं। जीएसटी दरों में कमी का सीधा फायदा गरीब, किसान, मध्यमवर्गीय और आम उपभोक्ताओं को मिला है। ...