महाराजगंज, सितम्बर 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। शहर के एक अतिथि भवन में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी का नगर के व्यापारियों ने स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में जीएसटी को अधिक सरल, पारदर्शी और व्यापारियों के अनुकूल बनाने के लिए निरंतर सुधार किए जा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि जीएसटी ने वन नेशन, वन टैक्स की अवधारणा को साकार किया है, जिससे कारोबारियों को सुविधा मिली है और राज्यों की आय में वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि छोटे और मध्यम वर्ग के व्यापारियों को विशेष राहत दी गई है तथा कर रिटर्न भरने की प्रक्रिया पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गई है। भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी व्यापारियों की समस्याओं के समाधान और व्यवस्था को सरल बनाने के प्रयास जारी रहेंगे।...