गोपालगंज, सितम्बर 5 -- अधिवक्ताओं ने कहा कि यह कदम ऐतिहासिक है, जिससे आम उपभोक्ताओं और कारोबारियों को राहत मिलेगी जीवन रक्षक दवाओं पर से जीएसटी हटाने से इलाज का खर्च कम होगा व सीधा लाभ हर वर्ग के लोगों को मिलेगा गोपालगंज, विधि संवाददाता। केंद्र सरकार द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के स्लैब में किए गए बड़े बदलाव का जिले के अधिवक्ताओं ने स्वागत किया है। उनका कहना है कि यह कदम ऐतिहासिक है, जिससे आम उपभोक्ताओं और कारोबारियों को राहत मिलेगी। अधिवक्ता विमलेंदु कुमार द्विवेदी ने कहा कि जीवन रक्षक दवाओं पर से जीएसटी हटाना केंद्र सरकार का ऐतिहासिक और सराहनीय निर्णय है। इससे इलाज का खर्च कम होगा और इसका सीधा लाभ हर वर्ग के लोगों को मिलेगा। कैंसर सहित अन्य गंभीर बीमारियों में काम आने वाली 33 दवाओं को पूरी तरह जीएसटी से मुक्त करना वास्तव में मरीजो...