लखनऊ, सितम्बर 12 -- जीएसटी सुधारीकरण को लेकर गुरुवार को लखनऊ व्यापार मंडल कार्यालय में व्यापारियों को प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि जिन वस्तुओं पर 18 प्रतिशत, 12 प्रतिशत व 05 प्रतिशत टैक्स था। अब जीएसटी की दर शून्य हो गई है। उन सभी वस्तुओं पर 22 सितम्बर से जब हम बचा हुआ स्टॉक शून्य पर बेचेंगे, तो उस बचे हुए स्टॉक की क़ीमत पर जो आईटीसी हमने ली थी। वह वापस करनी पड़ेगी। जैसे हमारे पास 10 हजार रुपये का माल ख़रीदा था और 21 सितम्बर की रात 11.59 बजे तक हमे कोई आईटीसी वापस नहीं करना है। अब 22 सितम्बर की सुबह हमारे पास उस स्टॉक का दो हजार रुपये का स्टाक बचता है तो 18 प्रतिशत जो 360 रुपये है। उसे अगर क्रेडिट लेजर में बैलेंस है, तो उससे भुगतान करना होगा। सेक्शन 18 सब सेक्शन चार के अंतर्गत उपरोक्त विषय आता है।...