अलीगढ़, अगस्त 1 -- अलीगढ़, संवाददाता। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष सतीश माहेश्वरी के नेतृत्व में व्यापारियों ने जीएसटी विभाग की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 सुभाष चंद्र को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने अस्तित्वहीन फर्मों के नाम पर चल रहे सर्वे का विरोध किया। कहा कि पुराने प्रतिष्ठानों की बार-बार जांच से व्यापारियों में असुरक्षा का माहौल बन रहा है। इस दौरान संजय वार्ष्णेय, श्रीकिशन गुप्ता, घनश्याम दास जैन, हनुमंतराम गांधी, विवेक शर्मा, मनीष मोहता सहित कई व्यापारी नेताओं ने अधिकारियों को सुप्रीम कोर्ट व विभागीय आदेश भी दिखाए। इस पर अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि फर्म का केवल बोर्ड देखकर फॉर्म भरना है, दस्तावेज मांगे नहीं जाएंगे। साथ ही शालीनता से व्यवहार करने के निर्देश भी जारी किए गए...