लखनऊ, जुलाई 20 -- ऑनलाइन ट्रेडिंग व ई-कॉमर्स कंपनियों को रेगुलेटिंग एक्ट में लाने और जीएसटी के छापे सहित अन्य मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने रविवार को प्रदेश कोर कमेटी की शहीद पथ किनारे बैठक आयोजित की। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने कहा कि ऑनलाइन के बढ़ते कारोबार से व्यापारी परेशान है। जीएसटी विभाग व्यापारियों को ईमेल के माध्यम से नोटिस भेज रहा है, जिसको व्यापारी देख नहीं पाते हैं। इस परिस्थिति में व्यापारी ग्रेड-1 में अपील न कर पाने के कारण एक्स पार्टी का शिकार हो रहे हैं। फिर उनके खाते सीज किए जा रहे हैं। प्रदेश के जलेसर सहित अनेक जिले में जांच एवं सर्वे के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। सचल दल छोटी-छोटी भूलवश समस्याओं पर जुर्माना वसूल रहे हैं। चेयरमैन महेंद्र जैन मयूर ने कहा कि विद्युत ...