बिजनौर, अक्टूबर 13 -- जिले के ईंट भट्ठा संचालकों पर अब जीएसटी विभाग की नजर और पैनी हो गई है। विभाग ने जीएसटी चोरी रोकने को अहम फैसला लिया है कि जिले में संचालित सभी ईंट भट्ठों का सर्वे हर माह किया जाएगा। इस दौरान भट्ठों की वास्तविक ईंट निकासी, बिक्री और टैक्स भुगतान की स्थिति की जांच की जाएगी। जिले में फिलहाल करीब 277 ईंट भट्ठे संचालित हैं। इनमें से 79 भट्ठे केंद्रीय जीएसटी में पंजीकृत हैं, जबकि 198 भट्ठे राज्य जीएसटी के दायरे में आते हैं। जिलें संचालित अधिकांश ईट भट्ठे 20बाई, 20 रध्धे व 20 घाटी के है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, अधिकांश भट्ठा संचालक वास्तविक बिक्री के मुकाबले काफी कम टैक्स जमा कर रहे हैं। ईंट भट्ठा कारोबारियों को नियम के अनुसार, यदि वे इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का प्रयोग करते हैं, तो उनकी बिक्री पर 12 प्रतिशत जीएसटी दे...