पलामू, सितम्बर 8 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। भाजपा के झारखंड प्रदेश के महामंत्री मनोज सिंह ने कहा कि जीएसटी सरलीकरण से अब आम आदमी और व्यापारियों को लाभ होगा। पहले जीएसटी के कई स्लैब हुआ करता था, परंतु 15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी कि जीएसटी काफी राहत भरी होगी और इसे दीपावली में सौगात के रूप में देश में लागू किया जाएगा। देश के प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के प्रयास से 22 सितंबर से सरलीकृत जीएसटी लागू होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...