रामगढ़, सितम्बर 5 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। जनता और छोटे उद्योगों के लिए राहत की सौगात लेकर आए हैं। चार टैक्स स्लैब को घटाकर दो करना और करीब 350 वस्तुओं पर दरों को 18 व 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करना, जबकि 50 आवश्यक वस्तुओं को पूरी तरह टैक्स मुक्त करना गरीब, मध्यम वर्ग, किसान, महिला, छोटे व्यापारी और उद्योग जगत के लिए महत्वपूर्ण कदम है। इन संशोधनों से निर्माण, कृषि, डेयरी, खाद्य सामग्री, चिकित्सा, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल, बीमा और शिक्षा क्षेत्र को सीधा लाभ मिलेगा, वहीं त्यौहारों के मौसम में बाजारों में नई रौनक देखने को मिलेगी। जीएसटी की नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी। झारखंड सरकार की जीएसटी एडवाइजरी कमेटी के सदस्य राजू चतुर्वेदी ने इन बदलावों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर और विकसित भारत की सोच को साकार करने ...