धनबाद, सितम्बर 7 -- धनबाद, विशेष संवाददाता जीएसटी 2.0 संशोधन से सस्ते होनेवाले सामान का सीधा कनेक्शन आम आदमी और गरीब तबके से जुड़ता है। 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने लाल किले से देश को दीवाली गिफ्ट देने का वादा किया था। यह गिफ्ट देश के करोड़ों परिवारों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा। उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने शनिवार धनबाद परिसदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं। सोरेन ने कहा कि जीएसटी में हो रहा यह ऐतिहासिक बदलाव वास्तव में आजाद भारत के सबसे बड़े आर्थिक सुधारों में से एक है, जिससे आमलोगों को राहत तो मिलेगी। सोरेन ने विस्तार से जीएसटी के लाभ से अवगत कराया। कहा कि कुछ राज्य सरकारों की ओर से नुकसान की बात भ्रामक है। जीएसटी से राजस्व में जो कमी होगी, उसकी भरपाई लोगों के क्रय शक्ति बढ़ने से हो जाए...