बलिया, सितम्बर 7 -- बलिया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की जिला इकाई की बैठक रविवार को हुई। इसमें सरकार द्वारा हाल ही में किए गए जीएसटी संशोधन तथा संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई। व्यापारियों ने सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि जीएसटी दरों में कमी एवं प्रक्रियाओं के सरलीकरण से व्यापार सुगम होगा और उपभोक्ताओं को भी राहत मिलेगी। साथ ही छोटे एवं मध्यम व्यापारियों के हितों को और सुरक्षित करने की आवश्यकता जताई गई। प्रदीप रस्तोगी ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने के लिए संगठन ही सबसे मजबूत माध्यम है। इस मौके पर प्रांतीय मंत्री सुनील परख , जिला उपाध्यक्ष संदीप गुप्त, रणजीत गुप्त, रविन्द्र यादव ,संतोष गुप्त, विशाल पांडे, चंदन मिश्र, राहुल गुप्त, राकेश गुप्त आदि थे। अध्यक्षता राधा रमन अग्रवाल व संचालन सर...