महाराजगंज, मार्च 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। टैक्स बार एसोसिएशन महराजगंज के तत्वावधान में नगर के एक होटल में कार्यसमिति की बैठक हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य कर गोरखपुर अतिरक्त कमिश्नर राजेश सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष रमेश प्रसाद जायसवाल, उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, उपाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। कहा कि जीएसटी संग्रह में अधिवक्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस दौरान अतिरक्त कमिश्नर राजेश सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जो जीएसटी संग्रह करने का लक्ष्य निर्धारित किया जाता है, उसमें हर साल अधिवक्ताओं का बढ़-चढ़कर सहयोग रहता है। वहीं अधिवक्ताओं के माध्यम से ही व्यापारियों की समस्याओं का समाधान भी होता है। ऐसे में अधिवक्ताओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर जिम्मेदार अधिकारियों से सम्पर्क जरूर करें। प्रांतीय अध्यक्ष रमेश प्रसा...