सहारनपुर, सितम्बर 11 -- सहारनपुर कोरूगेटेड बॉक्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा। ज्ञापन में कोरूगेटेड बॉक्स पर जीएसटी दर घटाकर 12 से 5 प्रतिशत किए जाने का स्वागत किया गया, लेकिन कच्चे माल अनकोटेड क्राफ्ट पेपर पर 18 प्रतिशत जीएसटी को औद्योगिक विकास के लिए घातक बताया। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि दरों में यह विसंगति सहारनपुर के कुटीर एवं सूक्ष्म उद्यमों को भारी संकट में डाल रही है। इससे न केवल इन उद्योगों की प्रतिस्पर्धात्मकता प्रभावित होगी, बल्कि लगभग 200 इकाइयों के बंद होने और 15,000 से अधिक श्रमिकों के बेरोजगार होने का खतरा भी उत्पन्न हो गया है। ज्ञापन में उन्होंने चेताया कि इनपुट टैक्स क्रेडिट के लिए छोटे उद्यमियों को अफसरशाही और भ्रष्टाचार का सामना क...