लखनऊ, सितम्बर 23 -- उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग ने आयरन स्क्रैप (लोहे का कबाड़) के कर चोरी करने वाले माफिया के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई शुरू की है। यह कार्रवाई प्रमुख सचिव, राज्य कर की अध्यक्षता में 06 सितंबर को हुई एक समीक्षा बैठक के बाद शुरू किया गया है। बैठक में यह निर्देश दिया गया था कि आयरन स्क्रैप की कर चोरी में लगे वाहनों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं और उनके पीछे के मुख्य अपराधियों को भी पकड़ा जाए। अब तक की कार्रवाई में केवल ड्राइवरों के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज होती थी, जिसे अपर्याप्त माना गया। इसके बाद राज्य कर विभाग के सचल दल (मोबाइल स्क्वाड) द्वितीय इकाई, लखनऊ ने मैसर्स श्री मुनि जी ट्रांसपोर्ट कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया है। यह कंपनी पटना, बिहार की है, जिसकी एक शाखा मंडी गोविंदगढ़, पंजाब में भी है। विभाग का आरोप है...