फिरोजाबाद, जुलाई 9 -- फिरोजाबाद। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के आह्वान पर महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जीएसटी विभाग में मंगलवार को पहुंचा। वित्त मंत्री के नाम जीएसटी विभाग के संयुक्त कमिश्नर धर्मेंद्र बहादुर को ज्ञापन दिया। अलकार चौधरी प्रांतीय उपाध्यक्ष की मौजूदगी में महानगर अध्यक्ष ने एडिशनल कमिश्नर वाणिज्य कर को ज्ञापन देकर कहा कि जीएसटी विभाग के अधिकारियों से व्यापारी परेशान हैं। जीएसटी 1 फाइल करते समय समरी अलग-अलग मांगी जा रही है जिसका कोई औचित्य नहीं है। व्यापारियों की उत्पीड़न के लिए है। समरी अलग-अलग मांगने पर रोक लगनी चाहिए। केंद्रीय जीएसटी कार्यालय द्वारा वर्ष 2018 से 24 तक 5 वर्ष की सूचना बुक कागजात 15 दिन का समय देकर मांगे जा रहे हैं। फिजिकल ऑडिट क...