हापुड़, जुलाई 12 -- फर्जी ढंग से फर्म का जीएसटी में पंजीयन कराकर एक महिला ने बिना खरीद-फरोख्त के करीब 20.09 करोड़ रुपये की बोगस आइटीसी अपने खाते में ट्रांसफर कराकर राज्य कर विभाग को राजस्व की क्षति पहुंचाई है। इस मामले में जीएसटी के सहायक आयुक्त ने महिला के खिलाफ कोतवाली हापुड़ नगर में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली हापुड़ नगर में मुकदमा दर्ज कराते हुए जीएसटी के सहायक आयुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि दो मई 2023 को उमेरुल निशा नामक महिला ने गढ़मुक्तेश्वर के स्याना चौपला स्थित एक बिल्डिंग में अपनी निशा इंटरप्राइजेज नामक फर्म होने का दावा कर पंजीयन के लिए जीएसटी में पंजीयन के लिए आवेदन किया था। इसके लिए उमेरुल निशा के आधार कार्ड व पेन कार्ड लगाया था। जिसके आधार पर पंजीयन जारी किया गया था। 27 जुलाई को राज्य कर अ...