एटा, जुलाई 12 -- जनपद के ओडीओपी योजना में शामिल घुंघरू घंटी उद्योग जीएसटी विभाग की उत्पीड़नात्मक कार्रवाई के विरोध में एक सप्ताह तक बंद रहेगा। इसको बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार लाखों रुपये पानी की तरह बहा रही है। जीएसटी विभाग इस उद्योग को चौपट करने के लिए आए दिन छापामार कार्रवाई कर रहा है। बीते एक वर्ष में जीएसटी विभाग ने घुंघरू घंटी व्यापारियों पर दर्जनभर से अधिक छापामार कार्रवाई की। पूरे दिन छापामार कार्रवाई चलती रही। किसी भी प्रकार की चोरी नहीं पकड़ी गई। चोरी न पकड़े जाने का मुख्य उद्देश्य सुविधा शुल्क रहा है। उसके बाद भी निरंतर छापा मार कार्रवाई जारी है। घुंघरू घटी व्यापारियों ने जीएसटी विभाग की लूटमार को लेकर आपात बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से 13 जुलाई से एक सप्ताह तक घुंघरू-घंटी उद्योग बंद रखने का निर्णय लिया गया। समस्याओं का समा...