हरिद्वार, अक्टूबर 10 -- ज्वालापुर के पीठ बाजार में शुक्रवार को राज्य कर विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान विभाग की कार्रवाई का विरोध कर बड़ी संख्या ने व्यापारी नारेबाजी करने लगे। मौके पर व्यापारियों की बड़ी भीड़ जमा हो गई। साथ ही व्यापारियों ने विरोध में अपनी दुकानें बंद कर दी। व्यापारियों के जबरदस्त विरोध के बाद जीएसटी विभाग की टीम बिना कोई कार्रवाई किए वापस लौट गई। राज्य कर विभाग की टीम शुक्रवार को दोपहर के समय पीठ बाजार पहुंची। इस दौरान टीम ने बाजार में दुकानों का निरीक्षण किया। जीएसटी विभाग की टीम को देख कर व्यापारियों में अफरा तफरी मच गई। व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद करना शुरू कर दी। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के सदस्यों सहित आसपास के बाजारों के व्यापारी मौके पर पहुंच कर जीएसटी विभाग की टीम का विरोध करने लगे। मौके पर बड़ी संख्...