देहरादून, अक्टूबर 10 -- हरिद्वार। ज्वालापुर के पीठ बाजार में राज्य कर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। मौके पर व्यापारियों की बड़ी भीड़ जमा हुई। छापेमारी से नाराज व्यापारियों ने प्रदर्शन करते हुए जीएसटी विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है। गुरुवार को पुलिस और प्रशासन ने क्षेत्र के पटाखा कारोबारियों पर कार्रवाई की थी। जब शुक्रवार को जीएसटी विभाग कार्रवाई करने पहुंचा तो त्योहार के समय छापेमारी होने से व्यापारी नाराज हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...