हल्द्वानी, मई 5 -- हल्द्वानी, संवाददाता प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने जीएसटी विभाग की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई है। संगठन के महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल और प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेन्द्र गुप्ता ने विभाग पर रजिस्टर्ड व्यापारियों का उत्पीड़न करने और जीएसटी चोरी रोकने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिना कारण व्यापारियों के पंजीकरण निलंबित किए जा रहे हैं और अपील पर भी सुनवाई नहीं हो रही। व्यापारी नेताओं ने मैन्युअल नोटिस न भेजने और बैंक खाते खोलने में देरी पर भी आपत्ति जताई। उनका आरोप है कि विभागीय जटिलता के कारण व्यापारी जीएसटी से दूर हो रहे हैं, जिससे राजस्व चोरी बढ़ रही है। उन्होंने विभाग में दलाल प्रवृत्ति के लोगों के हावी होने का भी आरोप लगाया और नामों को सार्वजनिक करने की मांग की। चेताया यदि कार्यशैली में सु...