बक्सर, जुलाई 16 -- खुशी पिछले तीन माह में लक्ष्य से 121 प्रतिशत की वसूली वसूली में बक्सर का स्थान काफी पीछे चल रहा था फोटो संख्या- 21 कैप्सन- बुधवार को पटना में तेजकांत झा को पुरस्कृत करते जीएसटी कमिश्नर संजय सिंह। बक्सर, हमारे संवाददाता। पिछले तीन माह में सबसे अधिक जीएसटी की वसूली करने में बक्सर का दूसरा स्थान मिला है। इसके लिए जीएसटी आयुक्त सह सचिव संजय कुमार ने राज्यकर संयुक्त आयुक्त तेजकांत झा को पुरस्कृत किया है। इस संबंध में राज्यकर संयुक्त आयुक्त तेजकांत झा ने बताया कि राज्यस्तर पर सभी सर्किल को दिया गया था। बक्सर को 37 करोड़ 66 लाख का रुपये का लक्ष्य दिया गया था। इसके एवज में 45 करोड़ 62 लाख रुपये की वसूली हुई है। जीएसटी टारगेज से 121 प्रतिशत अधिक की वसूली की गई है। तेजकांत झा ने बताया कि पूर्व में जीएसटी वसूली में जिले का स्थान क...