लखनऊ, जून 23 -- राज्य कर विभाग ने जीएसटी वसूली का ग्रोथ बढ़ाने के लिए सभी सेक्टरों का अलग-अलग विश्लेषण कराने का फैसला किया है। इसके लिए आटोमोबाइल सेक्टर, स्टील, सीमेंट, निर्माण, मोबाइल उपकरण, इलेक्ट्रानिक, टेलीकाम, मशीनरी, टायर आदि का अलग-अलग अध्ययन कराया जाएगा। इसके आधार पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सकल राज्य घरेलू उत्पाद करीब 16 फीसदी होने के बाद भी जीएसटी की वृद्धि दर 10 फीसदी होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने निर्देश दिया है कि जीएसटी की विकास दर जीएसडीपी से कम नहीं होना चाहिए। इसीलिए प्रदेश के सभी 20 जोन को दिए गए लक्ष्य के आधार पर वसूली की समीक्षा की जा रही है। जोनों द्वारा 50 फीसदी से कम वसूली की समीक्षा की जा रही है। इसमें आटोमोबाइल, सीमेंट, स्टील, मोबाइल उपकरण जैसे सेक्टरों से मिलने वाली जीएस...