लखनऊ, सितम्बर 20 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म से होने वाले लाभ के बारे में व्यापारियों से लेकर जनता तक को जानकारी जनप्रतिनिधि देंगे। सोमवार से लेकर 29 सितंबर तक पहले चरण में अभियान चलाकर मंत्री व विधायक लोगों को इसके बारे में जागरूक करेंगे। दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक लगातार सात दिनों तक इस अभियान में सक्रिय रहेंगे। मंत्री व विधायक हर दिन दो-दो घंटे अलग-अलग बाजार जाकर जागरूक करेंगे। मुख्यमंत्री ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी मंत्रियों व विधायकों से कहा कि वह घटी जीएसटी, मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार का नारा देंगे और हर प्रतिष्ठान पर पोस्टर लगेगा कि गर्व से कहो यह स्वदेशी है। जीएसटी रिफॉर्म जागरूकता अभियान का पहला चरण सोमवार से लेकर 29 सितंबर तक सभी जिलों...